बदायूँ- नगर उझानी में आज स्मार्ट मीटर की शुरुआत हो गई है काफी समय से सुनते आ रहे है ये मोबाइल के तरह जैसे रिचार्ज होता है वैसे ही है स्मार्ट मिटर भी रिचार्ज होगा शुरुआत हो गई है पहले घर बंद होने पर भी बिल बनता था अब नहीं लेकिन अब नहीं आएगा फिलहाल आपके रिचार्ज में कहे 200 यूनिट हो या 400 यूनिट हो अभी कोई भी वैलिडिटी नहीं है । मीटर चेक सुविधा मीटर कॉस्ट नहीं लगाया जाएगा कंज्यूमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा जब तक पूरे शहर में मीटर नहीं लग जाते तब तक स्मार्ट मीटर नॉर्मल मीटर के तरह कम करेंगे । फिलहाल इसकी प्रक्रिया ये है जैसे आप मीटर लगा है । तो आपको रसीद मिलेगी । रिडिंग चेक के लिए स्मार्ट मीटर पुराने मीटर की तरह कम कार्य करेगा अनाप शनाप बिलों की शिकायत पर लगाम लगेगी ज्यादा से जायद बिजली उपलब्धता बढ़ेगी प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से गरीब और लाइट न चलाने वाले लोगों की काफी राहत मिलेगी और परेशानी का हल होगा और जो बिल खराब होने पर बिजली घर की चक्कर लगाते है उन समस्याओं से हल होगा । सुपरवाइजर विशाल शर्मा, सूरज सिंह, राहुल गोस्वामी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से नॉर्मल उपभोक्ता भी उतना ही बिल भरेगा जितना कि बो चलाएंगे सुपरवाइजर विशाल शर्मा ने बताया कि कंज्यूमर को ये स्मार्टमीटर के फायदे है ये उन लोगों के लिए है जो बिल हमेशा अपना समय से जमा करते है और उनके लिए बिजली ब्याज से भी छुटकारा मिलेगा | शिवम माहेश्वरी आस्था कम्युनिकेशन ने बताया कि स्मार्ट मीटर किसी भी प्रकार का शिकायत कार्यभाई नहीं रहेगा।
– तकी रज़ा