डीडीपुरम मे गुंडई करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, माफी मांगते और लंगड़ाते हुए गए जेल

बरेली। रविवार को डीडीपुरम मे फूड पार्थ रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने सुर्खा कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पांचो आरोपी सोमवार को प्रेमनगर थाने मे माफी मांगते और लंगड़ाते हुए नजर आए। इनमें चार आरोपियों को पुलिस ने जेल और मुख्य आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा है। साथ ही मुकदमे में जानलेवा हमला, रंगदारी और सात क्रिमिनल लॉ की धारा भी बढ़ाई गई है। प्रेमनगर के डीडीपुरम के फूड पार्थ रेस्टोरेंट मे रविवार शाम कुछ मुस्लिम लड़के खाना खाने के लिए पहुंचे थे। वहां से निकलने के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उनसे बिल मांगा तो गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। तोड़फोड़ कर रकम लूटने की कोशिश की और क्षितिज व उनके स्टाफ को सड़क पर खींचकर गिरा-गिराकर पीटा। इस मामले मे एक नामजद समेत 26 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वायरल वीडियो के आधार पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की टीम ने सोमवार को नाबालिग मुख्य आरोपी के अलावा सुर्खा बानखाना के शाहिल व नदीम, अशरफ खां छावनी के अयान शेख और बानखाना के अमन उर्फ नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के दौरान सभी आरोपी पुलिस से भिड़ गए। जिससे उनको गुम चोटें भी लगी हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से नाबालिग को बाल सुधार गृह और बाकी सभी को जेल भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *