सुल्तानपुर प्रीमियम लीग 2018 का खिताब एमसीसी मुरौवतपुर की टीम ने किया अपने नाम

बिहार/सहदेई बुजुर्ग – एमसीसी मुरौवतपुर की टीम ने रामजाने क्रिकेट क्लब नयागांव को हराकर सुल्तानपुर प्रीमियर लीग 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को मुखिया सर्वेश कुमार सिंह ने कप प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का फाइनल मुकाबला एमसीसी मुरौवतपुर और रामजाने क्रिकेट क्लब नयागांव के बीच खेला गया।एमसीसी की टीम ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुय निर्धारित 20 ऑभर में 07 विकेट पर 227 रन बनाया।जबाब में खेलने उतरी रामजाने क्रिकेट क्लब नयागांव की टीम 16 वें ऑभर में 146 रन पर आल आउट हो गई।इस प्रकार एमसीसी मुरौवतपुर की टीम ने 81 रन से खिताबी मुकाबला जीत कर सुल्तानपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया।मैच में बेहतर प्रदर्शन करने बाले दीपक को मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने बाले मोनू कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों सहित अन्य खिलाड़ियों को सुलतानपुर के मुखिया सर्वेश कुमार सिंह ने कप एवं मैडल प्रदान किया।पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही है।उन्होंने कहा कि आज जरूरत इन प्रतिभाओं को सवारने और निखारने की है।यदि गांव के बच्चों को अवसर मिले तो वह भी किसी से कम नही है।इस टूर्नामेंट में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।टूर्नामेंट के व्यवस्थापक अरमान खान एवं विपुल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।मैच में अम्पायरिंग गोपाल कुमार एवं सोनू कुमार ने और कमेंट्री नीतीश कुमार ठाकुर एवं विपुल कुमार ने की।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आफताब खान,नागेंद्र सिंह एवं गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
– रत्नेश कुमार रत्न सहदेई बुजुर्ग वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *