बरेली। शहर के डीडीपुरम मे रेस्टोरेंट मे बिल के रुपयों को लेकर कहासुनी होने पर मुस्लिम समुदाय के दबंगों ने हमला कर दिया। रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और वहां के मालिक व कर्मचारियों को सड़क पर खींचकर लात-घूसों से पीटा। मामले मे थाना प्रेमनगर मे एक नामजद समेत 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के राजेंद्रनगर निवासी क्षितिज सक्सेना का डीडीपुरम मे फूड पाथ कैफे है। क्षितिज ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे अर्श रजा नाम का युवक उनके रेस्टोरेंट पर आया और बिल की रकम को लेकर बहस करते हुए गालीगलौज करने लगा। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो अपने परिवार का राजनीतिक रसूख बताकर धमकाने लगा। इस पर उन्होंने रेस्टोरेंट से जाने के लिए कहा तो वह देख लेने की धमकी देकर चला गया। कुछ ही देर मे वह 20-25 लड़कों को लेकर आया और रेस्टोरेंट मे तोड़फोड़ शुरू कर दी। कैश काउंटर मे रखी रकम लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर क्षितिज व कर्मचारियों को रेस्टोरेंट से सड़क पर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। जमीन पर गिराकर उन लोगों की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई। इस पर वहां भीड़ लग गई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अर्श रजा और 20-25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अर्श रजा बानखाना के सपा पार्षद ओमान रजा का भाई है। उसकी तलाश मे दबिश दी जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की शिनाख्त कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव