हाईवे पर हुए हादसे मे घायल कृष्णपाल ने तोड़ा दम, घटना मे दर्ज हुए दो मुकदमे

बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे शुक्रवार की रात हाईवे पर हुए हादसे मे घायल कृष्णपाल ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। गंभीर स्थिति में उनका इलाज श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज में किया जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक से रगड़ लगने पर कृष्णपाल ट्रक के नीचे ही दब गए थे। हादसे मे दो लोगों की मौत होने के बाद मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए है। पहला मुकदमा मृतक राजवीर के स्वजन के शिकायती पत्र पर तो दूसरी प्राथमिकी पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज की है। घटना के आरोपित ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार रात करीब आठ बजे परधौली गांव के पास रांग साइड आ रहे राजवीर की बाइक एक एक्सयूवी कार से भिड़ गई। हादसे में प्रहलादपुर निवासी राजवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस राजवीर के शव को एंबुलेंस में रखवा रही थी। इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ियों संग भीड़ को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक खंदी मे जा गिरा। हादसे मे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। जबकि पांच लोगों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हुए थे। इसमें मृतक राजवीर के स्वजन राजू, परधौली निवासी सुभाष और मवई काजियान निवासी कृष्णपाल घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि कृष्णपाल ट्रक के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने आनन फानन में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को कृष्णपाल की मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात घटना की वजह से पुलिस यह पता नही कर पाई कि ट्रक चालक और मालिक कौन है। पुलिस की जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद पता चला कि ट्रक चालक का नाम आरिफ है और वह सीबीगंज के रहमान गेट बिधौलिया निवासी है। जबकि ट्रक मालिक का नाम रिहान खान है वह भी बिधौलिया निवासी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *