बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही बरतने और गैर हाजिर रहने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिये गये है। पुलिस कर्मी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे। हेड कांस्टेबल साजिद हुसैन को मीरगंज थाने से रिजर्व पुलिस लाइन ट्रांसफर होने के बाद भी पुलिस लाइन मे आमद नही करवाई। लगातार बगैर सूचना दिये अनुपस्थित रहने के चलते उसे निलंबित कर दिया है। हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार रिजर्व पुलिस लाइन मे रात्रि गणना के दौरान पांच अक्टूबर से लगातार गैरहाजिर होने की वजह से निलंबित कर दिया। सिपाही अनुज कुमार ने थाना भुता मे तैनाती के दौरान एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक का अवकाश लिया था। अवकाश समाप्त होने के बाद भी अनुज कुमार ड्यूटी पर नही आये। जिस पर एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। सिपाही भागेश्वर सिंह थाना शेरगढ़ में तैनाती के दौरान 17 सितंबर को पंद्रह दिन की छुट्टी पर गया था। छुट्टी पूरी होने के बाद भी उसने थाने में आमद दर्ज नहीं कराई। लगातार लापरवाही के करते हुए ड्यूटी से बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने के चलते उसे भी निलंबित कर दिया। सिपाही नीरज कुमार की तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन मे रहने के दौरान दस सितंबर को रात्रि गणना के दौरान अनुपस्थित होने और लगातार गैर हाजिर चलने के आरोप के चलते एसएसपी ने निलंबित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव