बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे संतोष टंडन के नाम से करोड़ों की जमीन को लेकर चल रहा धोखाधड़ी का मामला वन मंत्री तक पहुंच गया है। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से की। इसके बाद डॉ अरुण कुमार ने एसएसपी और एसपी सिटी से मामले में कार्रवाई के लिए कहा है। मॉडल टाउन के रहने वाले चरन कमलजीत सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मिला। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे की जमीन को लेकर घूम माफिया गैंग ने मृतक संतोष कुमार टंडन के नाम से फर्जी व्यक्ति को खड़ाकर उसका आधार और पैन कार्ड तैयार कराया। इसके बाद फर्जी व्यक्ति से एग्रीमेंट कराकर कब्जा करने की कोशिश की। जिस पर डॉ अरुण कुमार ने एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक से बात कर मामले मे कार्रवाई के लिए कहा है। इस दौरान परमजीत सिंह ओबेरॉय, जितेंद्र गुजराल, हरप्रीत सिंह खालसा, दलबीर सिंह बिंद्रा, चरन कमल जीत सिंह, नवीन कालरा उपस्थित थे। तीन दिन पहले तक पीलीभीत के हनुमान राइस मिल मालिक अर्पित अग्रवाल और उनके पार्टनर जितेंद्र नाथ मिश्रा, फर्जी संतोष कुमार टंडन को साथ लेकर घूम रहे थे। उन्होंने एग्रीमेंट कराया। इसके बाद कैंसिल भी कराया लेकिन अब संतोष टंडन फरार हो गया है। पुलिस ढूंढ रही है लेकिन उसका कुछ पता नही चल रहा है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन संतोष टंडन नही मिला। अब इस मामले मे एफआईआर की तैयारी है।।
बरेली से कपिल यादव