बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता व बरेली से रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उन्हें उत्तराखंड सरकार में कोई जिम्मेदारी या किसी आयोग मे ओहदा देने के नाम पर फंसाया गया और धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये ठग लिए गए। एसएसपी आदेश पर जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ बरेली कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस में चौपुला के पास रहने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने बताया कि आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे। पांच-छह माह पूर्व शिवेंद्र प्रताप ने ईस्ट दिल्ली, उत्तमनगर निवासी दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश हरिद्वार के आचार्य जयप्रकाश गुरु जी से मिलवाया। इन लोगों ने अपने राजनीतिक संपर्कों का हवाला देकर उन्हें भी राजनीति में कोई सम्मानित पद या सरकारी विभाग के किसी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद दिलाने का झांसा दिया। प्रतिष्ठित पद की महात्वाकांक्षा में वह आरोपियों के झांसे में आ गए और पांच लाख रुपये नकद दे दिए। जगदीश पाटनी का आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपियों ने कार्य में प्रगति होने की बात कहते हुए लखनऊ में तथाकथित ओएसडी हिमांशु से मुलाकात कराई। फिर आरोपियों के कहने पर अप्रैल माह मे प्रीति गर्ग के खाते में तीन बार में उन्होंने 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद पांच लाख रुपये शिवेंद्रनाथ को बरेली मे दिए। रिटायर्ड सीओ का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया था कि तीन माह में काम न होने पर पूरी रकम दस प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। मगर छह महीने बीतने के बावजूद उनका काम नहीं हुआ और अब आरोपी रकम भी नही लौटा रहे है। रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दी और रंगदारी दिखाने लगे। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी ने शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव