बरेली। चौबारी मेला सोमवार से शुरू हो गया है। यह मेला 19 नवंबर तक चलेगा। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई थाना बनाया गया है। जिसमें थाना सुभाषनगर और थाना कैंट प्रभारी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वही दमकल विभाग की तरफ से भी एक चौकी बनाई गई है। जिसमें दमकल की एक बड़ी गाड़ी और एक बाइक जो की मेले मे हर समय गतिमान रहेगी। मेले मे आने-जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सादा बदी में सिपाहियों को लगाया है। साथ ही पुलिस मेले में संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। मेले में आने-जाने वालो पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। अधिकारियों को मेले में होने वाली गतिविधियों की पल-पल की खबर दी जा रही है। वही मेले मे किसी भी प्रकार की घटना न हो इसको लेकर प्रशासन सख्त है। सुरक्षा की दृष्टि से दमकल की टीम के 15 सदस्यों को लगाया गया है। साथ ही उनकी एक बड़ी गाड़ी व एक बाइक को लगाया गया है। जरा सी सूचना पर तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके। 15 नवंबर को मुख्य मेला है। जिसको लेकर इस दिन खासा भीड़ देखने को मिलेगी। इस दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया जाएगा। हालाकि मेला 19 नवंबर तक चलेगा।।
बरेली से कपिल यादव