बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे दवा बेचकर साढ़े नौ लाख रुपये हड़पने के आरोप में बिचपुरी निवासी एमआर रामचंद्र शर्मा पर थाना बिथरी चैनपुर मे मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हरिनगर कॉलोनी बीसलपुर रोड स्थित एनीवेट फार्मा के डायरेक्टर धर्मवीर वर्मा ने लिखाया है। धर्मवीर का कहना है कि रामचंद्र सात मार्च 2022 से उनके पास कार्यरत था। उसे कंपनी की दवाओं की बिक्री करके अपना कमीशन काटकर बाकी रकम कंपनी को जमा करनी थी। मगर उसने पहली बार मे करीब 1.70 लाख का गबन कर लिया। मामला पकड़े जाने पर उसने गलती मानी और रकम देने के लिए लिखकर दे दिया। मगर इसके बाद उसने धीरे-धीरे करीब साढ़े नौ लाख रुपये हड़प लिए। अब वह रकम मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनकी तहरीर पर बिथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव