बहेड़ी से काम करके लौट रही बीसीएम किच्छा यार्ड मे जाते वक्त डिरेल, ट्रेनों का संचालन प्रभावित

बहेडी, बरेली। बुधवार की सुबह बहेड़ी-किच्छा सेक्शन मे बीसीएम (ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन) डिरेल होने की घटना से रेल प्रशासन मे हड़कंप मच गया। दो यात्री ट्रेनों व एक मालगाड़ी का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ मगर इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालते नजर आए। करीब चार घंटे तक बहेड़ी-किच्छा रेल मार्ग बंद रहा। आपको बता दें कि बुधवार की तड़के सुबह तीन बजे किच्छा स्टेशन के नजदीक हुई। रेलवे सूत्रों के अनुसार बहेड़ी स्टेशन पर दो बीसीएम मशीने काम करके वापस किच्छा आ रही थी। एक बीसीएम तो निकल गई लेकिन दूसरी बीसीएम ने जैसे ही शंट सिग्नल पार किया ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने प्वाइंट रिवर्स से नॉर्मल कर दिया। जिसकी वजह से पीछे से आ रही दूसरी बीसीएम पटरी से उतर गई। आगे की ट्रॉली के चारों चक्के पटरी से उतर गए। आनन-फानन मे।लालकुआं से रिलीफ टीम बुलाई गई और बीसीएम को पटरी से उठाने का काम शुरू किया गया। स्पार्ट मशीन (सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की मदद से करीब 5:45 बजे पटरी पर लाया गया लेकिन रेलवे ट्रैक को बहाल करने मे कई घंटे लग गए। चार घंटे बाद सुबह करीब सात बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन इस रेल लाइन पर बहाल हो सका। पूरे मामले की रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को सौंपी गई है। बीसीएम डिरेल होने की वजह से ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस को देवरनिया स्टेशन पर दो करीब सवा दो घंटा रोकना पड़ा तो दूसरी तरफ 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन को भी ढाई घंटा से ज्यादा रोकना पड़ा। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कई मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ। पूरे घटनाक्रम पर इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारी पर्दा डालते नजर आ रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *