बरेली। उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बरेली मंडल में ओवरलोडिंग को लेकर कमिश्नर से शिकायत की। आरोप लगाया है कि पीलीभीत व शाहजहांपुर के एआरटीओ मिलकर ओवरलोडिंग कराते है। उत्तराखंड से आने वाली रेता बजरी के ट्रकों को पीलीभीत से बीसलपुर बाया निगोही से शाहजहांपुर को निकालते हैं। अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। आरोप, उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश आने वाले बड़ी संख्या मे रेता बजरी के ओवरलोड ट्रक चलवाने मे परिवहन विभाग के पीलीभीत और शाहजहांपुर के एआरटीओ की भूमिका संदिग्ध है। बरेली और बदायूं मे भी ओवरलोडिंग कुछ लोगों द्वारा करवाई जा रही है। बरेली मे कुछ अधिकारी भी ओवरलोडिंग मे साथ देते हैं। तत्काल पीलीभीत और शाहजहांपुर में रेता बजरी के ओवरलोड ट्रक पर सख्ती की। ओवरलोड ट्रक मिलने पर ट्रक का परमिट निरस्तीकारण की कार्रवाई हो। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश में ओवरलोड पर सख्ती से रोक लगाई है। फिर भी कुछ अधिकारी इसमें लिप्त है। उनकी जांच होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में दीपक द्विवेदी, प्रभुजीत सिंह ,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, विष्णु शुक्ला, सोनू मौर्य, सतेंद्र पटेल, अनिल राजपूत,महेंद्र वैश्य,सतीश आदि व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर रहे।।
बरेली से कपिल यादव