गुजरात- गुजरात के अमरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में चार बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। घटना शनिवार को ग्राम रंधिया में हुई, जहां बच्चे खेलते समय कार के अंदर फंस गए थे। ये बच्चे धार जिले के टांडा के ग्राम खड़ी आंबा के निवासी थे, जिनके माता-पिता कुछ दिन पहले ही मजदूरी के लिए अमरेली आए थे।
पुलिस के अनुसार, बच्चों में से एक के हाथ में मकान मालिक की कार की चाबी लग गई थी। इससे बच्चे कार का गेट खोलकर अंदर चले गए, लेकिन बाद में कार अचानक लॉक हो गई। शाम तक जब बच्चों का पता नहीं चला, तो उनकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद चारों बच्चों के शव कार के अंदर मिले।
मृतकों में 7 साल की सुनीता, 5 साल की सावित्री, 2 साल का कार्तिक और 5 साल का विष्णु शामिल हैं। मृतकों के पिता सोभिया के कुल सात बच्चे हैं।
कार मालिक भरतभाई ने कहा कि यह परिवार मजदूरी करने आया था और वे उनके मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह कार पार्क करके चले गए थे, लेकिन नहीं समझ पाए कि बच्चों के हाथ कैसे चाबी लग गई।
इस घटना ने एक गहरा सबक दिया है। ऐसे में परिवार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें। घटना के बाद कार को काटकर बच्चों के शव निकाले गए। पिता सोभिया ने कहा, “शुरुआत में हमें लगा कि बच्चे सो रहे हैं, लेकिन जब उन्हें छुआ तो पता चला कि वे ठंडे पड़ चुके थे।”