बरेली- बरेली जंक्शन पर टेम्पे स्टैंड पर गुंडागर्दी, अवैध वसूली, ई-रिक्शा तथा टेंपो चालकों का उत्पीड़न तथा आम जनता को होने वाली घोर असुविधा तथा सुरक्षा को ख़तरे पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई के संबंध में आज आरएसी ने एक ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार बरेली जंक्शन के बाहर निजी वाहनों तथा ई-रिक्शा व टेंपो के स्टैंड पर चौबीसों घंटे गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली की जा रही है। ठेकेदारों और उनके गुंडों ने स्टैंड के लिए निर्धारित क्षेत्र से बहुत बाहर तक सार्वजनिक स्थान व आम रास्ते को अपनी जागीर मान लिया है। स्थिति इतनी भयावह है कि पुलिस चौकी व नुक्कड़ पान भंडार के पास ही ई-रिक्शा तथा टेंपो रोक दिए जा रहे हैं और वहां से यात्रियों को भारी सामान के साथ बरेली जंक्शन तक जाने को मजबूर किया जा रहा है। ई-रिक्शा व टेंपो चालक यदि पुलिस चौकी से कुछ क़दम भी आगे बढ़ जाते हैं तो उनसे गाली-गलौज और मारपीट कर कम से कम 30 रुपये छीन लिए जाते हैं। पुलिस चौकी से आगे बढ़कर बाईं ओर मुड़ते हुए यदि कोई एम.ई.एस. कैन्ट की ओर जाना चाहे तब भी उसे अवैध वसूली करने वालों की गुंडागर्दी झेलनी पड़ती है।
हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ठेकेदारों तथा उनके गुर्गों की गुंडागर्दी से तंग आकर ई-रिक्शा तथा टेंपो चालक सवारियों को मजबूरन पुलिस चौकी के पास ही उतार देते हैं, जिससे बुज़ुर्ग, महिला, बच्चे तथा शारीरिक रूप से चुनौतियों का सामना नागरिकों सहित सभी आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर ऐसा होता है कि समय कम होने के कारण लोगों की ट्रेनें तक छूट जाती हैं। ठेकेदार के गुर्गे केवल डंडे ही नहीं बल्कि अवैध असलहे तक लेकर खड़े रहते हैं, जिससे गरीब ई-रिक्शा, टेंपो चालकों और आम नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार रेलवे जंक्शन के निकट निजी वाहन स्टैंड पर वाहन पहुंचते ही पर्चियाँ काटी जा रही हैं। यह सर्वविदित है कि स्टैंड पर भुगतान केवल उन्हीं से लेना चाहिए जो अपनी गाड़ी खड़ी करके अंदर जा रहे हैं, मगर बरेली जंक्शन पर स्थिति यह है कि एक-दो मिनट गाड़ी रोककर किसी को उतारने या सवार करने पर भी पर्ची काट दी जा रही है। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती है। इन हालात में अपने परिजन को रेलवे जंक्शन तक छोड़ने या घर ले जाने वालों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ जाती है और उनके पास चुपचाप पैसे देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।
ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने अपने ज्ञापन में मंडलीय रेल प्रबन्धन मुरादाबाद से आग्रह किया है कि वह आप अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार स्थिति पर नियंत्रण कर आम जनता तथा गरीब ई-रिक्शा व टेंपो चालकों को उत्पीड़न से बचाएं।
इस मौके पर हाफिज सलीम मौलाना लियाकत हुसैन मोहम्मद जुनेद मोहम्मद यूसुफ सैयद मुशर्रफ हुसैन सैयद रिजवान इब्ने हसन मोहम्मद फुरकान काशिफ रज़ा शोएब रज़ा मोहम्मद इरशाद मोहिद रजा मोहम्मद याकूब सोहेल आसिफ रजा अफ़ज़ल रज़ा मोहम्मद ताहिर गुल हसन मोहम्मद अहमद उस्मान रज़ा सहित बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा