नवाबगंज, बरेली। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने समाधान दिवस पर नवाबगंज तहसील मे समस्याएं सुनी। जहां अधिकारियों ने मौके पर ही 17 समस्याओं का समाधान कराया। नवाबगंज की 70 साल की राजो अपने रास्ते को लेकर अफसरों के पास पहुंची। जहां डीएम और एसएसपी ने पीड़िता की बात सुनी। अफसरों के सामने वृद्धा ने कहा कि मैं थाने नही जा सकती लेकिन डीएम ने कहा कि आज के बाद कोई परेशान नही करेगा। एसएसपी ने पीड़ित वृद्धा को अपना नंबर देते हुए कहा कि कभी भी कॉल कर देना। पांच से 10 मिनट मे पुलिस आपके घर पहुंचेगी। डीएम व एसएसपी बरेली द्वारा संयुक्त रूप से तहसील नवाबगंज जनपद बरेली पर जन शिकायतों को सुना गया। इस मौके पर डीएम न एसएसपी ने कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति जो आपके पास आ रहा है। पहले उसकी समस्या किस स्तर की है यह समझें। अपनी परेशानी में कोई भी महिला या अन्य व्यक्ति समस्या लेकर आता है। थाने में हर पुलिसकर्मी भी बेहतर तरह से व्यवहार करे। डीएम व एसएसपी ने अलग अलग स्थानों पर निरीक्षण किया। दोपहर ढाई बजे तक समाधान दिवस के बाद अधिकारी मण्डलीय राजस्व महाविद्यालय में चल रही राजस्व लेखपाल की ट्रेनिंग का जायजा लेने पहुंचे। जहां डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद संयुक्त रूप से नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत स्थित गल्ला मंडी का निरीक्षण किया गया। यहां डीएम ने साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव