गाजियाबाद की घटना के विरोध मे वकीलों का प्रदर्शन, कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी

बरेली। बार एसोसिएशन बरेली ने सोमवार को गाजियाबाद की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। उनके निलंबन की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को दिया। लाठी चार्ज के मामले में कार्रवाई न होने पर वकीलों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 29 अक्टूबर 2024 को गाजियाबाद में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया था। इसी के विरोध में वकीलों ने प्रदर्शन किया। सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार हरित, सचिव वीके ध्यानी के नेतृत्व में वकील एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि जिला जज गाजियाबाद ने वकीलों पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इसका विरोध करने पर पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज किया। वकीलों ने ज्ञापन के जरिए उच्च न्यायालय से जिला जज गाजियाबाद के तत्काल निलंबन और उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उप्र बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा, बार अध्यक्ष मनोज हरित, सचिव वीपी ध्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष ललित सिंह, दीपक पांडेय, धर्मवीर सिंह, पूरनलाल प्रजापति, कमल कुमार आदि अधिवक्ता शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *