मीरजापुर-मामला कोटवा पुलिया के पास थाना कोतवाली देहात की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के कुशल निदेशन में वाहन चेकिंग किया जा रहा था । लेकिन चेकिंग के दौरान ही एक कंटेनर जिसमे बैठे तीन संदिग्ध लोगों सोनभद्र की तरफ से मिरजापुर की ओर जा रहा था । जिसे रोककर पूछताछ किया और जब गाड़ी का कागज मांगा गया तो ड्राइवर ने गाड़ी का कागज नही दिखाया ।इसकी वजह से शक यकीन में बदल गया और सघन तलासी ली गयी जब कंटेनर खोलवाया गया तो उसमें से 20 बोरी गांजा लगभग 400 किलोग्राम छोटे-छोटे पैकेट बनाकर रखा गया था और फिर जब तस्करो से गहन पूछताछ किया जाने लगा तो पता चला ये गांजा इलाहाबाद जनपद के राजू जायसवाल के यहां वे लोग लेकर जा रहे थे ।जहां से इसकी आपूर्ति विभिन्न स्थानों पर होनी थी ।तीनो मादक तस्कर मुरादाबाद जिले के रहने वाले है जिनका नाम अनवर ,राशिद,तेजपाल है और मौके पर इनको बेनकाब करने वाली पुलिस टीम कोतवाली देहात के थाना प्रभारी शाजिद सिद्दीकी,स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरूप राम वर्मा आरक्षी बृजेश सिंह ,राज सिंह राणा,भूपेंद्र सिंह आदि द्वारा इन शातिर अपराधियो को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
पुलिस को मिली बड़ी सफलता:400 किलो गांजे, एक कंटेनर गाड़ी सहित तीन मादक द्रव्य तस्कर गिरिफ्तार
![](https://antimvikalp.com/wp-content/uploads/2018/05/IMG-20180530-WA0356.jpg)