मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उसके परिवार के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे। दो दिन पहले आम के बाग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार का शव पड़ा मिला था। परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट का कोई निशान नही आया है। जिस कारण विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव खमरिया सानी के रहने वाले 45 वर्षीय चौकीदार चंद्रसेन का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों को आम के बाग के पास पड़ा मिला था। मृतक के परिवार के लोगों ने गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के रहने वाले ओमपाल और राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट नही होने से पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया। जिसके विरोध मे शुक्रवार को मृतक की पत्नी और परिवार के लोग गाड़ी से थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नही होने से उसका विसरा सुरक्षित रख जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच में जो रिपोर्ट निकलकर आयेगी उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव