बस्ती से दिल्ली जा रही रोडवेज बस सिटी स्टेशन के सामने डिवाइडर से टकराई, पांच घायल

बरेली। शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बुधवार की तड़के सुबह ढाई बजे रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लखीमपुर खीरी जिले के युवक समेत पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस्ती डिपो की रोडवेज बस मंगलवार रात बस्ती से आनंद विहार जा रही थी। बस मे 12 लोग सवार थे। बताते हैं कि चालक को झपकी आने की वजह से रात ढाई बजे सिटी स्टेशन के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइवर से जा टकराई। तब अधिकतर यात्री सो रहे थे। जोरदार झटके के साथ बस में यात्री एक के ऊपर एक गिरे तो चीखपुकार मच गई। राहगीर तत्काल बस के पास पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित निकालकर पुलिस को सूचना दी। हादसे मे लखीमपुर निवासी गोल्डी, सरोजनी और बस चालक समेत पांच लोगों को चोटें आई। किला और कोतवाली थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें केवल गोल्डी को भर्ती किया गया। बाकी यात्री मरहम पट्टी कराकर घर चले गए। राहगीरों के अनुसार बस धीमी गति मे चल रही थी। इसके चलते हादसा भयावह नही हुआ और इसके चलते यात्री सुरक्षित बच गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *