नैनीताल रोड पर पांच घंटे चली बुलडोजर कार्रवाई से खलबली, कब्जे ध्वस्त

बरेली। शहर मे सड़क फुटपाथ पर अवैध कब्जों की शिकायत पर प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में नैनीताल रोड पर पांच घंटे से अधिक समय तक अस्थाई निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। बड़ी संख्या में टीनशेड, झोपड़ी आदि को हटाने के साथ ही सड़क किनारे बिक्री को रखे रेता-बजरी आदि को भी जब्त कर लिया गया। प्रशासन के सख्त रुख के आगे कब्जेदार अधिकारियों से समय देने की गुहार लगाते नजर आए। नैनीताल रोड पर सड़क किनारे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अतिक्रमण के विरोध में रविवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया और अपना सामान जल्दी-जल्दी ठेलों पर लादकर घर की ओर ले जाने लगे। आपको बता दे कि थाना इज्जतनगर और थाना प्रेमनगर की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से पक्का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। एयर फोर्स तक चले इस अभियान में बड़ी संख्या में सामान भी जब्त किया। रेलवे की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा की गई। इसको लेकर लंबे समय तक चले मंथन के बाद रविवार को जिला प्रशासन, रेलवे व नगर निगम की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान नैनीताल रोड के दोनों ओर साइड पटरी के कब्जे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए गए। इस दौरान नोकझोंक कर कार्रवाई प्रभावित करने की कोशिश कर रहे कुछ कब्जेदारों को सुरक्षाबलों ने डंडा फटककर भगा दिया। भारी पुलिसबल की माैजूदगी में पांच घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई में 50 से अधिक अस्थायी निर्माण ध्वस्त किए गए। साथ ही बड़ी मात्रा में रेता-बजरी भी जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, रेलवे व नगर निगम के अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस व प्रवर्तन दल की टीम भी रही। बीते रविवार को कचहरी में चलाया था अभियान जिला प्रशासन की अगुवाई में बीते रविवार को भी कचहरी के आसपास के अतिक्रमण को खाली कराया गया था। हालांकि सप्ताहभर के अंदर फिर से स्थिति पुरानी हो गई। कुछ कब्जेदारों ने सड़क तक टीनशेड व अन्य निर्माण कर लिए। साथ ही पार्किंग नहीं होने से सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *