सम्भल – सम्भल सिरसी के मोहल्ल्ला गिन्नौरी खुर्शीद हुसैन 52 वर्ष की तबियत काफी दिनों से ख़राब चल रही थी जिसके कारण वे अपने परिजनों के साथ सम्भल शहर के एशियन बेगम हॉस्पिटल आये वहाँ खुर्शीद हुसैन को देख चकित्सक ने किडनी का ऑपरेशन बोल दिया 15 दिन पूर्व सम्भल के एशियन बेगम हॉस्पिटल में खुर्शीद हुसैन का ऑपरेशन भी हुआ जो की कामयाब नही हो पाया और यहा से मुरादाबाद रेफर कर दिया मुरादाबाद में भी एशियन की ब्रांच हे वहा दुबारा ऑपरेशन हुआ वो भी कामयाब नही हो पाया और पेट में भी इंफेक्शन फेल गया मंगलवार को मरीज़ का तीसरा ऑपरेशन होना था लेकिन ब्लड ना बराबर होने के कारण परिजनों को परेशनी का सामना करना पड रहा था मरीज खुर्शीद के पडोसी साहिर क़िदवाई जो की फलाह-ए-हयात सोसाइटी के मेंबर हे अपने चार और साथियो के साथ मुरादाबाद रोजे की हालात में पहुचे और चारो रोजेदारों ने खुर्शीद हुसैन को अपना पाँच यूनिट ब्लड दिया जब ये जानकारी फलाह-ए-हयात सोसाइटी के उपाध्याक्ष आमिर सुहैल को मिली तो उन्होंने सबसे पहले मरीज की हालात की जानकारी ली जिस पर सोसाइटी मेम्बर साहिर ने मरीज की हालात नाज़ुक बताते हुए कहा की खुर्शीद हुसैन की सारी आते बाहर निकाल ड्रेसिंग की गयी हे हालात नाज़ुक हे खुदा उनको जिंदगी दे।
सोसाइटी अध्यक्ष मो शाकिर, उपाध्यक्ष आमिर सुहैल एव् फ़रज़न्द वारसी ने ब्लड देने वाले उवैस क़िदवाई, वाजिद क़िदवाई, शब्बू क़िदवाई, व शाईम क़िदवाई का आभार व्यक्त करते हुए मरीज़ खुर्शीद हुसैन की लम्बी उम्र की दुआ की
-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट