नगर निगम हाउस टैक्स: सुधरने का नाम नहीं ले रही बिलों में गड़बड़ियां

बरेली। हाउस टैक्स के बिलों मे लगातार गड़बड़ियों के बीच स्वकर प्रणाली के तहत टैक्स जमा की अदायगी की सुविधा 31 अक्टूबर को बंद कर देने की घोषणा पर नगर निगम का माहौल मंगलवार को फिर एकाएक गरमा गया। पार्षद राजेश अग्रवाल की अगुवाई मे तमाम व्यापारियों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि टैक्स विभाग मनमाने ढंग से बिल तैयार कर रहा है जिन्हें ठीक कराने के लिए लोगों को बेवजह चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर समस्या का फौरन समाधान न किया गया तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और सीटीओ प्रदीप मिश्रा को पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम अधिनियम ओर नियमावली में स्वकर फार्म के जरिए टैक्स भरना लोगों का अधिकार है। जिसे बंद नहीं किया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद यह सुविधा 31 अक्टूबर को बंद करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा की मिलान न होने के कारण कर निर्धारण सूची में काफी संख्या में भवन शामिल नहीं हैं। टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर मनमानी कर हैं जबकि स्वकर प्रणाली इसी को खत्म करने के लिए बनाई गई है। पार्षद ने आरोप लगाया कि नियमों का उल्लंघन कर लोगों पर अनापशनाप हाउस टैक्स लगाया जा रहा है। यह सिलसिला बंद न हुआ तो नगर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शिवनाथ चौबे, मनजीत, राजीव मोहन, रोहित राजपूत, पम्मी वारसी, गौहर अली, संजय आनंद, महेश यादव, नदीम प्रिंस, दिनेश, मोहम्मद नासिर, अजीत अग्रवाल, अरुण शर्मा, अरविंद अग्रवाल, सुमन मेहरा, राजेश भाटिया, अंशु सक्सेना, अरविंद अग्रवाल, जफर समसी, अमित अग्रवाल, जोयेल प्रथमेश गुप्ता, दीपक राठौड़, मनोज कुमार रुस्तम, मनोज गुप्ता, रमेश, डॉक्टर सत्येंद्र, तनुज शर्मा, नावेद बेग, सत्येंद्र शास्त्री आदि प्रमुख रूप से थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *