बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे दूसरे समुदाय के किशोर ने स्कूल गेट पर कक्षा छह की छात्रा से छेड़खानी की। शिक्षकों ने छात्रा को बचाकर घर पहुंचाया तो आरोपी चाकू लेकर वहां भी पहुंच गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी गांव के ही विद्यालय मे कक्षा छह की छात्रा है। दर्जी की दुकान पर बैठने वाला किशोर बेटी से छेड़खानी करता है। सोमवार को बेटी स्कूल गई थी। अपने चार साथियों के साथ आरोपी किशोर उसका पीछा करते हुए स्कूल गेट तक पहुंच गया। वहां भी उसने छेड़खानी की। छात्रा के विरोध करने पर वह झगड़ने लगा। हंगामा होता देख मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने आरोपी को भगाया। इसके बाद वह छात्रा को घर छोड़ गए। पीछे से आरोपी भी चाकू लेकर छात्रा के घर पहुंच गया। उस समय छात्रा के परिजन मौजूद नही थे। आरोपी ने छात्रा से छेड़खानी की। लोगों के जुटने पर वह चाकू लहराता हुआ भाग गया। छात्रा की मां ने थाना भोजीपुरा पहुंचकर तहरीर दी। बाद मे रिपोर्ट दर्ज कराने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर पुलिस भी हैरत मे पड़ गई। किसी तरह का दबाव होने से भी मना कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव