बरेली – पशुपतिनाथ मंदिर द्वार के स्थान परिवर्तन के संबध में सासंद छत्रपाल गंगवार ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर कार्यवाही कर समुचित निर्देश देने को कहा है।जानकारी के अनुसार बरेली में नाथ कॉरिडोर का कार्य तेजी पकड रहा है इस संदर्भ मे बरेली विकास प्राधिकरण,लोक निर्माण विभाग,नगर निगम के साथ पर्याटन विभाग भी जगह जगह निरीक्षण करके कार्य की समीक्षा कर रहे है।इसी के चलते सातो नाथों के नाम से बरेली मे प्रवेश मार्गो पर द्वार निर्माण हो रहे है।पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक जगमोहन सिंह ने सांसद छत्रपाल गंगवार जी को पत्र देकर पशुपतिनाथ मंदिर के द्वार के स्थान परिवर्तन को लेकर आग्रह किया साथ ही पशुपतिनाथ नाथ/ जगमोहनेश्वर नाथ मंदिर से सीधे काठमांडू नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर के लिए सीधा रास्ता बीसलपुर बिलसंडा गोला गोकरन नाथ लखीमपुर रूपडिया से नेपालगंज से 830 किलोमीटर जोडता है जो दो देशो की संस्कृति का भी समागम है। इस रोड की ओर भी ध्यानाकर्षक किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने 12 जनवरी 2024 को घोषणा की थी कि कॉरीडोर मे आने बाले सभी मंदिरों का समान विकास पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा लेकिन देखा जा रहा है निरीक्षण होने के बाद भी पशुपतिनाथ/जगमोहनेश्वर नाथ मंदिर की कार्यो को लेकर उपेक्षा की जा रही है।जिस पर सांसद महोदय द्वारा मंडलायुक्त को पत्र भेजकर कार्यवाही करने को कहा है।