बरेली। सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप पर भगवान वाल्मीकि का अपमान करने का आरोप लगाकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को कोतवाली में शिकायत कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिलाध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि के नेतृत्व मे पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर कहा गया कि भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के अवसर पर सपा कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हुए उन्हें डाकू की संज्ञा दी। ज्ञापन देने वालों में अतुल वाल्मीकि, चिंकी वाल्मीकि, अजय गौतम, सुमित कठेरिया, राजेश कुमार, चंचल कुमार आदि मौजूद रहे। वही सपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक यादव ने इसमे अपनी भूल बताते हुए पूरे समाज से माफी मांगी है। उनका कहना है कि जिलाध्यक्ष ने ऐसी कोई बात नही कही। कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव