बरेली। नेशनल हाईवे के किनारे झाड़ियों मे सरकारी दवाएं फेंक दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा को कब्जे में लिया है। मामले में सीएमओ ने एसीएमओ को जांच के निर्देश दिए है। इस तरह दवाओं का झाड़ियों में मिलना किसी बड़े खेल की तरफ इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि इन दवाओं को संभवत: ब्लैक करने के लिए लगाया होगा, हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नही है। शनिवार की शाम सीएमओ विश्राम सिंह को सूचना मिली कि बिथरी चैनपुर मे हाईवे के किनारे झाड़ियों में भिंडोलिया गांव के पास बड़ी मात्रा में सरकारी दवाई पड़ी है। जिसमें सिरप और गोलियां बताई गईं। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग बिथरी की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो दवाई पड़ी हुई थीं। बिथरी सीएचसी के एमओआईसी डॉ. उत्तरा शर्मा ने बताया कि भारी मात्रा में दवाइयां मिली हैं। कुछ पेटियों में सिरप और गोलियां हैं। जिन्हें सीएचसी में रखवा दिया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जांच करवाई जाएगी। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि दवाएं सुरक्षित कर ली गई हैं। एसीएमओ डॉ. राकेश सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव