रोजा से गाजियाबाद तक जीएम का निरीक्षण, बरेली जंक्शन मे भी तैयारी

बरेली। शनिवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा रोजा से गाजियाबाद तक रेल ट्रैक और रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे। बरेली जंक्शन पर भी कुछ समय को जीएम स्पेशल रुकेगी। इसलिए बरेली जंक्शन के रेलवे अधिकारी तैयारी मे जुट गए है। मुरादाबाद के अधिकारी भी पहले से ही शनिवार को जंक्शन पहुंच जाएंगे। हालांकि 10-15 मिनट ही जीएम रुकेंगे। रेल अधिकारियों का कहना है कि महाप्रबंधक एके वर्मा का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम है। पहली बार उनका निरीक्षण कार्यक्रम मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा से गाजियाबाद तक है। रोजा से निरीक्षण की शुरुआत होगी। शाहजहांपुर के बाद बरेली जंक्शन पर भी कुछ समय को रुक सकते हैं। जो ग्रेड ए और बी श्रेणी के स्टेशन हैं, वहां यात्री सुविधाओं को देखा जाएगा। विंडो निरीक्षण में रेल ट्रैक, क्रासिंग, कर्व, पुल और पुलिया देखेंगे। जीएम के साथ सभी विभागाध्यक्ष की टीम रहेगी। जीएम कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जंक्शन पर भी अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को ठीक कराना शुरु कर दिया है। कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक, सिग्नल एंड टेलीकॉम आदि विभागों के अधिकारियों ने अपनी कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट बना ली है। जिससे जीएम किसी विभाग से कुछ जानकारी लें तो तत्काल उसे दिखाया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *