बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को एक स्मैक तस्कर को हाइवे राधा कृष्ण मंदिर के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।उसके पास से 15 ग्राम स्मैक और 96 ग्राम पावर पाउडर और 535 ग्राम कट पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस ने एक को वांछित किया है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा की अगुवाई मे पुलिस टीम ने बुधवार सुबह को चेकिंग के दौरान हाइवे स्थित राधा कृष्ण चौराहे के पास से थाना हाफिजगंज के मोहल्ला स्नेकपुर निवासी बब्लू उर्फ मो शाहिद को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम स्मैक और 96 ग्राम पावर पाउडर और 535 ग्राम कट पाउडर बरामद किया गया है। थाना लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया की वह पावर पाउडर और कट पाउडर को मिलाकर स्मैक तैयार करके स्थानीय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी निवासी अपने दोस्त सैफ हसन के साथ मिलकर फतेहगंज, मीरगंज, हाफिजगंज आदि समेत पूरे इलाके मे सप्लाई करते है। पुलिस ने बब्लू को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया जबकि सैफ हसन फरार है। स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम मे थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा चौंकी प्रभारी वलवीर सिंह कांस्टेबल कौशलेंद्र कुमार, हिमांशु तोमर, मोहित कुमार साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव