बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा के एक दलित युवक का शव 12 अक्टूबर को पेड़ से लटका हुआ शव मिला था। परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि घटना वाले दिन युवक फतेहगंज पश्चिमी से मेला देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान वह घटना का शिकार हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे है। मंगलवार को भीम आर्मी के बरेली मंडल के अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट और जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, भीम आर्मी नेताओं ने पुलिस को मौके पर गांव बुलाकर पूरी जानकारी ली। साथ ही कार्रवाई की मांग की। विकास बाबू एडवोकेट ने पुलिस को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्रवाई करने को कहा है और नही होने पर पर भीम आर्मी ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, और वह न्याय की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सागर, अंकित सागर, विशाल जाटव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भीम आर्मी का समर्थन किया और आंदोलन की दिशा में एकजुटता दिखाई।।
बरेली से कपिल यादव