बरेली। जनपद पीलीभीत क्षेत्र के एक किसान के ऊपर भेड़िए ने हमलाकर बुजुर्ग किसान को बुरी तरह से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल किसान को बेहतर इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों के मुताबिक छोटे लाल सुबह टहलने के लिए खेत की ओर गए थे। तभी भेड़िया ने हमला कर दिया। इस घटना मे किसान छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छोटे लाल को पीलीभीत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बरेली के जिला अस्पताल को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घायल किसान का बरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। भेड़िए ने व्यक्ति के चेहरे और हाथों पर पंजा मारा जानकारी के अनुसार जिला पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मुडेला खुर्द निवासी राजपाल ने बताया कि उसके दादा छोटेलाल (70) पुत्र ताराचंद्र सुबह 3 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। तभी गांव के पास भेड़िया ने हमला कर दिया और छोटेलाल की नाक चबा गया। वही घटना में उनके चेहरे और हाथो में गंभीर चोट आई है। वहीं जब शोर सुनकर गांव वाले घटनास्थल पहुंचे, तो उन्होंने भेड़िया को पकड़ कर लाठी-डंडों से पीट कर मार दिया। हालांकि बरेली मंडल के किसी जिले का यह पहला केस है। जहां भेड़िये को मार देने की घटना हुई है।।
बरेली से कपिल यादव