सड़क हादसों मे चचेरे-तहेरे भाइयों समेत तीन की मौत, एक घायल

बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे रविवार की देर रात दो सड़क हादसे हुए। रामलीला मेला देखकर लौट रहे तहेरे-चचेरे भाइयों को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर इको वैन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। दूसरे हादसे मे बाइक सवार युवक की मौत हुई है। इसका रिश्तेदार घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के आलमडांडी गांव निवासी अमन कुमार (24) अपने चचेरे भाई सतीश कुमार (18) के साथ रविवार की देर रात रामलीला मेला देखने नवाबगंज आए थे। रात मे करीब एक बजे बरेली-पीलीभीत हाईवे पर विशनपुर और गरगइया के बीच इनकी बाइक को इको वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सतीश गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। आलमडांडी गांव मे दो युवकों की मौत के बाद मातम छा गया। एक ही परिवार के दो जवान बेटों की मौत की खबर सुनकर लोग उनके परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंचे। सतीश ने बीए की परीक्षा पास कर ली थी। अमन कक्षा 11वीं का छात्र था। सतीश की मां ओमवती ने बताया कि बेटे को जाने से लाख मना किया था लेकिन वह नही माना। हादसे मे उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया। वही बुखारपुर गांव के गजेंद्र कुमार (25) अपने साले मंगलेसन निवासी गांव खंजनियां थाना नवाबगंज के साथ रामलीला मेले मे आए थे। रात 11 बजे लौटते समय हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गजेंद्र कुमार की मौत हो गई। मंगलसेन गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गजेंद्र कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *