बरेली। सर्विलांस टीम ने 45 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिए है। फोन मिलने से मालिको के चेहरे खिल गए। ये मोबाइल फोन बरेली और आसपास के अन्य जिलों से ढूंढे गए थे। जिनकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है। जिले के विभिन्न थानों और एसएसपी कार्यालय में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज की गई थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी दी गई। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में सर्विलांस टीम ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी साधनों की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया। रविवार को पुलिस लाइन में एक समारोह के दौरान इन सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल दोबारा हाथ में देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एसपी सिटी मानुष पारीक का आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव