बरेली। शहर मे अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन किया गया। शहर के सुभाषनगर, जोगीनवादा, राजेंद्रनगर, श्री रानी लक्ष्मीबाई आदि इलाकों मे दशहरा के मौके पर रावण का पुतला फूंका। जहां श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति के तत्वाधान मे चौधरी मोहल्ला स्थित बरेली हार्टमैन स्कूल के मैदान मे रात मे रावण का पुतला दहन किया गया। इससे पहले राम व रावण के युद्ध का मंचन हुआ। जहां दोनों ओर से युद्ध चला। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि रहे। प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण कुमार भी रहे। कार्यक्रम मे डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहे। भाजपा विधायक और समिति के अन्य पदाधिकारी भी रहे। दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। बरेली में सभी अधिकारी सड़क पर उतर आए। आईजी डॉ राकेश सिंह, बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य भी शामिल रहे। वही उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की ओर से राजेंद्रनगर मे आयोजित रामलीला में शनिवार को मेघनाद, कुम्भकरण, अहिरावण और रावण वध की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने मंचन किया कि राम-रावण युद्ध में रावण की सेना को बहुत अधिक नुकसान हो जाता है तो रावण अपने भाई कुंभकर्ण को निद्रा से जगाता है। कुंभकर्ण को जब पता चलता है कि रावण ने सीता का अपहरण कर लिया है तो वह रावण को समझाने का प्रयास करता है लेकिन रावण उसकी बात नही मानता। कुंभकरण रणभूमि मे पहुंचकर राम से वीरतापूर्वक युद्ध करता है और राम के हाथों मारा जाता है। कुंभकर्ण के मरने के बाद रावण अपने पुत्र मेघनाद को युद्ध के लिए भेजता है और वह भी लक्ष्मण के हाथों मारा जाता है। मेघनाद के वध की सूचना रावण के दरबार में पहुंचती है तो पूरा माहौल भययुक्त हो जाता है। रावण पुत्र शोक में विलाप करता है और अपने भाई अहिरावण का आवाहन करता है जो छद्म वेश धारण करने मे महारथी है। अहिरावण रात मे विभीषण का वेश धारण कर छल से राम और लक्ष्मण को पाताल लोक जे जाता है। वहां देवी भवानी के सामने राम-लक्ष्मण की बलि देना चाहता है लेकिन हनुमान वहां पहुंच कर अहिरावण का वध कर देते हैं। लंका में चारों ओर निराशा और भय का माहौल बन जाता है। अंत में श्री राम और रावण के बीच भीषण युद्ध होता है और राम रावण का वध कर देते है। दशहरा पर सभी अधिकारियों ने चौपला पुल से जीआईसी रोड व दूसरे स्थानों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान आईजी और कमिश्नर ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारी और शहर के लोगों से भी बातचीत की। आईजी ने एसपी सिटी को भी सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को वाहनों का डायवर्जन रहा। वहीं अलग अलग स्थानों पर भारी भीड़ रही। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ी।।
बरेली से कपिल यादव