बरेली। पत्रकार डा. पवन सक्सेना को एक बार फिर उपजा प्रेस क्लब बरेली मे अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। पत्रकारों की एक आम सभा मे सभी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मोहर लगाई। वरिष्ठ पत्रकार अनूप मिश्रा और मुकेश तिवारी को महामंत्री चुना गया है। आलोक गुप्ता सिटिल को कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार प्रेस क्लब में कई नए पदों व पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। प्रेस क्लब के सभागार में हुई एक आमसभा मे सबसे पहले संस्था के संस्थापक सदस्य निर्भय सक्सेना व जनार्दन आचार्य ने आशीर्वचन दिए। संगठन का इतिहास व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक इसके नेटवर्क के बारे में बताया। सर्वसम्मति से एक बार फिर डा. पवन सक्सेना को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। सदस्यों ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने प्रेस क्लब की नई प्रबंध समिति की टीम की घोषणा की। जिसमें अनूप मिश्रा व मुकेश तिवारी को महामंत्री पद के लिए घोषित किया गया। आलोक गुप्ता सिटिल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद अजय मिश्रा को महामंत्री संगठन और अशोक शर्मा लोटा को सह महामंत्री संगठन के पद की जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुत्तन सक्सेना कार्यालय सचिव व प्रभारी बनाये गए। उनके साथ सुयोग्य सह कार्यालय प्रभारी बने। अंश माथुर, सनी गोस्वामी, विजय सिंह व शंकर लाल को मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया। केएम खान को कानूनी सलाहकार बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि जल्द ही आगे के कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र अटल ने किया।।
बरेली से कपिल यादव