बरेली। गुरुवार को सपा कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेताजी के साथ के अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि नेता जी ने सदैव छोर के अंतिम पड़ाव पर खड़े व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर दिया। वे मन से जितने मुलायम थे, इरादे से उतने ही मजबूत। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि नेताजी के विचार सदैव हम सभी में ऊर्जा का संचार करते रहेगे। प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने कहा कि पार्टी के प्रति ईमानदारी ही और जनकल्याण की भावना ही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि मुलायम सिंह हमेशा संगठन और कार्यकर्ता को अहमियत देते थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। कार्यक्रम में भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, अगम मौर्य, विजयपाल सिंह, मलखान सिंह यादव, सुरेंद्र सोनकर, अरविंद यादव, दीपक शर्मा, अशोक यादव, गौरव सक्सेना, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, भारती चौहान आदि ने भी अपनी बात रखी।।
बरेली से कपिल यादव