एडीजी जोन रमित शर्मा,मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी रेंज डॉ० राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक फ्लैग मार्च में रहे मौजूद।
अधिकारियों ने जगह-जगह व्यपारियों से की बातचीत
बरेली– बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा बरेली जोन बरेली,आयुक्त सौम्या अग्रवाल बरेली मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक डा०राकेश कुमार सिंह बरेली परिक्षेत्र बरेली, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक बरेली द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम,क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के साथ थाना कोतवाली से कुतुबखाना चौराहा होते हुए थाना किला क्षेत्र के बड़ा बाजार,सराय चौकी,दूल्हे मियां की मजार,सिटी सब्जी मंडी से रेलवे क्रॉसिंग किला तक शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी। ।तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा घुड़सवारी करते हुए रेलवे क्रॉसिंग किला से सिटी रेलवे स्टेशन किला तक गश्त की गयी।इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थाना प्रभारी निरीक्षक किला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार बरेली।