बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार की दोपहर के बाद एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र ने थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा के साथ नगर मे पिछले एक सप्ताह से चल रहे रामलीला मेले का निरीक्षण किया। रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान और थानाध्यक्ष को मेला में तीनों प्रवेश द्वार के रास्ते को चौड़ा करने के सख्त निर्देश दिए ताकि भीड़ जुटने पर भी लोग आराम से निकलकर आ जा सकें और विवाद से लोग बच सके। मेले में लगे झूलो को देखकर झूला संचालक को नियंत्रण मे घुमाने और छोटे बच्चो को झूले मे नही बैठने और मेला परिसर में अग्नि शमन के सिलेंडर भी रखने के आदेश दिए। इसी के साथ मेला मैदान में रावण का पुतला दहन किए जाने वाली जगह का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मेला मंत्री महिपाल सिंह, कैलाश शर्मा, चक्रवीर सिंह चौहान के साथ कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव