देश मे चल रहे है दो तरह के कानून, अब ज्ञापन नही, जवाब देंगे- मौलाना तौकीर

बरेली। यति नरसिंह नंद के मोहम्मद पैगंबर साहब को लेकर दिए गए बयान पर अब इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जन आंदोलन की धमकी दी है। सोमवार को आईएमसी के 24वें स्थापना दिवस पर मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि देश में जो माहौल है, उसके खिलाफ लोग धरना प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार करना चाहते हैं। यति नरसिंहा नंद जैसे लोग पैगंबर ए इस्लाम की शान मे गुस्ताखी कर रहे है। दिल्ली मे रामलीला ग्राउंड में जाकर प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के अंदर तलाक और जमीन जायदाद के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू है, लेकिन कानून के हिसाब से फैसले नहीं हो रहे हैं। मुस्लिमों के साथ जुल्म ज्यादती हो रही है और प्रधानमंत्री खामोश हैं। वह देश के प्रधानमंत्री न हो कर सनातन के प्रधानमंत्री बने हुए हैं, जिसमें आर्य समाजी, दलित और आदिवासी की कोई जगह नही। उन्होंने कहा कि तमाम जुल्म और ज्यादती के खिलाफ अब कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा। यह बहुत हो गया, इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अब जवाब दिया जाएगा। मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि नबी-ए-पाक की शान में गुस्ताखी हो रही है, लिंचिंग हो रही है। ये सब सरकार की सरपरस्ती में रहा है। मुस्लिम इसलिए खामोश है कि वह अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन चाहता है। आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने दशहरे के बाद दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं कुछ होता है तो गलियों से मेरे पास लोग आते हैं कहते हैं कि हजरत शिकायत करें। ज्ञापन दें, लेकिन सुनने वाला कौन है? इतने ज्ञापन धरने दे दिए कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोई ज्ञापन नहीं दिया जाएगा, सीधा जवाब दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *