दूसरे दिन हुई देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा, जयकारे से गूंजे मंदिर

बरेली। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को देवी मंदिरों में सुबह से रात तक घंटे-घड़ियाल और माता का जयकारा गूंजता रहा। लोगों ने श्रद्धापूर्वक माता ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना की और उनसे मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगा। व्रती भक्तों ने माता रानी को प्रसाद अर्पित किया और विधिविधान से उनका पूजन किया। माता के दरबार में पहुंचे श्रद्वालुओं के चेहरे पर चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है… का भाव था। वही हाथों में नारियल ओर चुनरी चढ़ाने के लिए सुबह से मंदिरों में पहुंचे। इस दौरान कहीं लंबी कतारें तो कही कम भीड़ देखी गई। दरअसल नवरात्र का दूसरा दिन भगवती ब्रह्मचारिणी की आराधना का दिन है। श्रद्वालु भक्त व साधक अनेक प्रकार से भगवती की अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए व्रत अनुष्ठान व साधना करते दिखाई दिये। शहरी क्षेत्र के कालीदेवी, चौरासी घंटा, ललिता देवी, नवदुर्गा व मनोकामना मंदिर सहित सभी माता दुर्गा के मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। महिला श्रद्वालुओं द्वारा कालीदेवी मंदिर सहित कई देवी मंदिरों में भजन कीर्तन कर माता के छन्दों का गुणगान किया गया, जिसमें मुख्य रूप से चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। नवरात्र के मौके पर कई मंदिरों में माता रानी का छंद और भजन हुआ। साहूकारा स्थित श्री नवदुर्गा मंदिर में माता का भव्य शृंगार कर पूजा की गई। वहीं बदायूं रोड स्थित चौरासी घंटा मंदिर व कालीबाड़ी स्थित माता काली के मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ललिता देवी मंदिर में विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ माता रानी की उपासना की और उनका जयकारा लगाया। सैकड़ों भक्तगण मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर मां का दर्शन किया। उसके बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। सुभाषनगर स्थित चौरासी घंटा मंदिर में सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने श्रद्धापूर्वक मां का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया। किला स्थित नौदुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर विशेष सजावट की गई है। यहां फूलों और पत्तियों से गेट की आकर्षक सजावट हुई है। सुबह से ही यहां भक्तगण पूजा की थाली लिए माता रानी के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। ललिता देवी मंदिर और कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भी नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुभाषनगर की अवधपुरी कालोनी में श्री हरे राम नवदुर्गा मंदिर में सुबह ग्वाल बाल भगवती सेवा समिति की तरफ से लोगों ने मातारानी की आरती की। इस दौरान देवी के छंद गाये गए। भारती शर्मा, सीता देवी शर्मा, विनीत शर्मा, अनु मिश्रा, पूनम रानी, चमन सक्सेना, कुसुम सक्सेना, मेघा सक्सेना, रेखा सक्सेना, नीलम श्रीवास्तव, काजल सक्सेना आदि रहे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *