बरेली। समाजवादी पार्टी के आंवला सांसद नीरज मौर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 300 बेड अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अस्पताल मे न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही स्टाफ। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आंवला सांसद नीरज मौर्य का कहना है कि सपा सरकार मे जनहित को ध्यान में रखते हुए करीब 70 करोड़ रुपये खर्च करके 300 बेड अस्पताल बनाया गया था। उद्घाटन के आठ साल बाद भी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती नहीं होने के कारण एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, ऑक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर उपकरण धूल फांक रहे हैं। आंवला सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट घोषित कर सुचारू रूप से चालू कराया जाये। जिससे लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। वही आंवला सांसद नीरज मौर्य ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर भरतौल हरुनगला मार्ग को ग्रामीणों के लिए खुलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि 18 अगस्त को 406 फील्ड हॉस्पिटल मे कमांडिंग ऑफिसर की ओर से दो लकड़ी के खंभे लगवाकर भरतौल हरुनगला मार्ग मे अवरोधक लगाए गए है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि उनके आने जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता नही है। सांसद ने भरतौल हरुनगला मार्ग का मरम्मतीकरण कराने की मांग भी की है।।
बरेली से कपिल यादव