बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के धर्मकांटा चौराहे के पास निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान सात माह के बच्चे की मौत हो गई। गुस्साए घरवालों ने हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों को समझाकर शांत कराया। बाद मे परिजन बच्चे का शव लेकर चले गए। थाना इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी निवासी अबरार हुसैन ने सात माह के बेटे अरहान को धर्मकांटा चौराहा के पास प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। उसे दौरे पड़ रहे थे। घरवालों के अनुसार छह दिन तक अस्पताल का स्टाफ बच्चे की हालत मे सुधार होने की बात बताता रहा। गुरुवार की सुबह डॉ के कहने पर बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया गया और उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन की वजह से बच्चे की जान गई है। अस्पताल में भड़के घरवालों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।।
बरेली से कपिल यादव