बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की शुरुआत सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी की गई। अभियान का शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। इसके साथ ही प्रचार वाहन और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि संचारी रोगों पर काबू पाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए अभियान को सफल बनाना बहुत आवश्यक है। सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा इन कार्यक्रमों के अंतर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव, इनके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया दिमागी बुखार, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएंगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा संचारी रोगों पर नियंत्रण रखने के लिए स्वस्थ व्यवहार अपनाना है। संचारी रोगों को हराना है नारा दिया गया है। जिसके अंतर्गत घरों के आसपास साफ सफाई रखें, मच्छर से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ लईक अहमद, डब्लूएचओ से डॉ पीवी कौशिक, क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव