शाही थाने मे फरियादी से दरोगा ने की धक्कामुक्की, वीडियो वायरल, एसएसपी से शिकायत

बरेली। जनपद के थाना शाही में फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित से थाना परिसर मे ही दरोगा ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया।जो वायरल हो रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर अभद्रता की। मामले की शिकायत एसएसपी से भी की गई है। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव हौंसपुर निवासी विजयपाल ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र के गांव गौहाना में उसने पट्टे पर एक तालाब लिया था। इसमें वह मछली पालन करता है। तालाब की देखभाल गांव निवासी प्रीतमलाल और उनकी पत्नी पूनम करती हैं। गौहाना गांव के ही कुछ लोग तालाब मे मछली का शिकार करते हैं। बीते दिनों उन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया। थाने मे तहरीर देने पर दरोगा ने समझौता करा दिया। इसके बाद भी उन्होंने तालाब से मछली पकड़ना बंद नही किया। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करने के साथ से ही जान से मारने की धमकी देते। 22 सितंबर को उसने मामले मे तहरीर दी। 25 सितंबर को हल्का दरोगा ने उसे थाने बुलाया। यहां समझौता करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। हवालात मे बंद करने की धमकी देने के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पीड़ित को खींचते हुए हवालात की ओर ले जाता दिख रहा है। गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की। मामले मे शाही थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान का कहना है कि शिकायतकर्ता तीन और पांच साल के दो बच्चों पर मछलियां मारने का आरोप लगा रहा है। थाने मे अभद्रता का आरोप भी गलत है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *