भुता मे झोलाछाप के गलत इलाज से बच्चे की मौत, हंगामा

बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे झोलाछाप के गलत इलाज से नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। हंगामे को देखकर झोलाछाप मौके से भाग निकला। सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू की है। भुता के कंजा चकरपुर के नवल किशोर के 25 दिन के बच्चे को अचानक बुखार आया। उन्होंने कुआंडांडा के झोलाछाप के यहां भर्ती कराया। दो दिन उपचार चलने के बाद रविवार को शाम लगभग सात बजे बच्चे की मौत हो गई। मौत होने के बाद बच्चे के परिजनो जमकर हंगामा किया। झोलाछाप मौके से फरार हो गया। समझौते के बाद परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआडांडा, प्रकाश चंद्र गुप्ता का कहना है कि यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान मे नही है। यदि ऐसा है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *