अपर्णा यादव के निशाने पर आतिशी : मुलायम की बहू ने इस मुद्दे पर जमकर घेरा

लखनऊ- आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेता अपर्णा यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि आतिशी सीएम तो बन गई हैं, लेकिन लगता नहीं है कि वह कुछ अच्छा काम कर पाएंगी. अपर्णा यादव का कहना है कि एक महिला होने के नाते मैं उन्हें बधाई देती हूं, लेकिन दिल्ली के चुनाव में बहुत कम समय बचा है.दिल्ली सरकार में जल मंत्री रही आतिशी को लेकर अपर्णा यादव का कहना है कि जिस प्रकार का जल मंत्री के पद पर उनका कार्यकाल रहा है, यमुना नदी का क्या हाल हुआ यह पूरे देश से नहीं छुपा है. तो ये चीफ मिनिस्टर क्या ही करेंगी यह तो समय ही बताएगा. अपर्णा यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता जल्द ही निर्णय करें कि आने वाले चुनाव में कि वह सत्ता किसको देना चाहती है. भाजपा नेता ने कहा कि यमुना को हम मां के समान मानते हैं और जिस व्यक्ति ने जल का, यमुना का ऐसा हाल कर दिया हो वो क्या ही काम करेगा. आतिशी का शिक्षा विभाग का कार्यकाल भी कुछ अच्छा नहीं रहा है. कितने घोटाले और स्कैम हुए सब जानते हैं. आतिशी पर तमाम सवाल खड़े होते हैं. उनको आगे आने वाले समय में इन सभी सवालों का जवाब देना होगा. यही नहीं अपर्णा यादव ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के पूरे मॉड्यूल को ही फेलियर बता दिया और कहा कि किसी भी खुले मंच पर अरविंद केजरीवाल की सरकार के मॉड्यूल की तारीफ नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जहां भी भाजपा सरकार है वहां की नीतियों को जनता जान रही है. अपर्णा यादव बोली कि बहुत ही जल्द आने वाला चुनाव यह तय कर लेगा कि दिल्ली की दशा और दिशा क्या है. आतिशी को यही कहूंगी कि अच्छा काम करें क्योंकि 2 महीना मिला है. जल मंत्री के तौर पर जैसा उन्होंने यमुना का हल किया है अगर वैसा ही दिल्ली का भी कर दिया तो लोगों को दिल्ली की कमान भाजपा को सौंपनी पड़ेगी. अब देखिए आतिशी 2 महीने में क्या करती हैं. मुझे तो नहीं लगता कि यह कोई अच्छा काम कर पाएंगी क्योंकि उनके पिछले दो कार्यकालों का काला चिट्ठा काले कारनामों से भरा हुआ है, लेकिन फिर भी एक महिला होने के नाते उन्हें बधाई देती हूं कि कुछ बेहतर कर सके, लेकिन लगता नहीं है. वहीं दूसरी ओर अपर्णा यादव ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहां की महिला मुख्यमंत्री बन जाने से जरूरी नहीं है कि अपराध पर लगाम लग जाती है. कोलकाता में इतना बड़ा अपराध हुआ, लेकिन अब तक राज्य सरकार का कोई बयान नहीं आया. ममता बनर्जी दो दशक से ऊपर से राजनीति में है और इतना होने के बाद तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जो भी कृत्य जी भी परिस्थिति में हुआ वह गलत था. ऐसा कहना की महिला मुख्यमंत्री है तो अपराध पर लगाम लग जाएगी वो सही नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *