बरेली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महापौर डा. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद सहित तमाम भाजपा नेताओं ने रेलवे जंक्शन पर झाडू लगाकर सेवा पखबाड़े की शुरूआत की। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि हम सभी को अपने अपने घर के आसपास भी साफ सफाई रखनी चाहिए। इसके साथ ही समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर गली मोहल्लों को साफ रखना चाहिए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि आज से सेवा पखबाड़े का शुभारंभ हो रहा है सभी लोग मिलकर मनाएंगे। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा कि सेवा पखबाड़ा के अन्तर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा द्वारा सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर महापौर डा. उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, गुलशन आनंद, रामगोपाल मिश्रा, निवोदिता श्रीवास्तव, रंजना सोलंकी, डा. सीपीएस चौहान, मनीष अग्रवाल, प्रभु दयाल लोधी, विष्णु शर्मा, सूर्यकांत मौर्य, बंटी ठाकुर, अजय चौहान, अमन सक्सेना, संजू गुप्ता, डा. बनवारी लाल शर्मा, अभिषेक गुप्ता, विवेक पटेल, सुनील सक्सेना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव