बरेली। शहर मे सोमवार को कही आना-जाना मुश्किल भरा रहेगा। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान शहर से गुजरने वाले सभी हाईवे के साथ अंदरूनी सड़कों पर भी सुबह नौ बजे से जुलूस खत्म होने तक के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरे शहर में जबर्दस्त नाकाबंदी की है। भारी वाहनों के शहर के अंदर घुसने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। रोडवेज बसें और छोटे वाहन भी जुलूस के रास्तों पर नही आने दिए जाएंगे। एंबुलेंस और फायर सर्विस जैसे आकस्मिक सेवाओं को ही रूट डायवर्जन की बाध्यता से मुक्त रखा गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक रूट डायवर्जन सोमवार सुबह नौ बजे से जुलूस खत्म होने तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से ही बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहे की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते पर आएंगे। बरेली से रामपुर और मुरादाबाद की तरफ भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाईपास, फरीदपुर फतेहगंज और पूर्वी से दातागंज-बदायूं होते हुए आ-जा सकेंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहन झुमका तिराहे से आगे बड़ा बाईपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। शहामतगंज, लीची बाग, सेटेलाइट तिराहे के लिए आने-जाने वाले सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से चलेंगे।।
बरेली से कपिल यादव