एबीवीपी ने प्रदर्शन कर चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लगाया लापता का पोस्टर

बरेली। गुरुवार को बरेली कॉलेज मे विद्यार्थी परिषद ने कई मांगों को लेकर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में हंगामा किया गया। चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लापता का नोटिस चस्पा कर अक्सर देर से कॉलेज आने का आरोप लगाया। एबीवीपी के अवनी यादव का आरोप है कि कॉलेज में लगातार बाहरी छात्रों के आने से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। भूगोल विभाग के बाहर लगी टंकी में आ रहा गंदा पानी पीने से विद्यार्थी बीमार हो रहे हैं। मल्टीपरपज हॉल में चोरियों और तोड़फोड़ से कॉलेज की छवि धूमिल हुई है। वहीं, निजी वाहन जैसे ऑटो आदि कॉलेज परिसर में बे-रोकटोक प्रवेश कर रहे है। पदाधिकारियों ने बीकॉम विभाग में जर्जर बेंच न बदलने पर नाराजगी जताई। शिक्षकों की ओर से कक्षा नहीं ली जा रही है। विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। मैदान में उगी घास से छात्रों को बारिश के मौसम में सांप आदि जीव जंतु से खतरा बताया। कॉलेज में मेडिकल ऐड की भी सुविधा नहीं है। उन्होंने पांच दिन कि भीतर सभी अव्यवस्थाओं को सुधार का अल्टीमेटम दिया है। विद्यार्थी परिषद ने पांच दिन में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वही चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे ने बताया कि अव्यवस्थाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के साथ बैठकर बात की जाएगी। जल्द ही समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *