बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन से पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई।उसके बाद भोलापुर घाट पर विसर्जन करने के साथ गणेश महोत्सव संपन्न हो गया। गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना… के जयकारे लगते रहे। ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने काफी श्रद्धा और उत्साह से प्रतिमा को जलधारा मे प्रवाहित किया। कस्बे के मोहल्ला माली, लंगड़े वाले बाबा मंदिर पर के साथ भिटौरा की पुलिया पर गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना पंडित सूर्य प्रकाश पाठक ने विधि विधान से की। हर रात्रि मे भजन संध्या के कार्यक्रम हुए। कस्बे मे भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन से पहले शोभयात्रा धूमधाम से निकाली गई। विसर्जन यात्रा मे श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया। उसके बाद भोलापुर घाट पर गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस अवसर पर तुषार रस्तोगी, ऋतिक, पंकज शर्मा, राम गुप्ता, प्रशांत पांडे समेत नगर वासी रहे। भिटौरा की पुलिया पर गणेश प्रतिमा की स्थापना विजय कुमार ठाकुर ने कराई। वही राधा रानी अष्टमी पर कस्बे मे कढ़ी चावल का वितरण कराया गया।।
बरेली से कपिल यादव