आसमीन ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से रचाई शादी, एक साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात

बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र निवासी आसमीन नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना मजहब बदल लिया। घर परिवार छोड़कर प्रेमी संग शहर पहुंचीं आसमीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आरती श्रीवास्तव कर लिया। उन्होंने शहर के अगस्त्य मुनि आश्रम में प्रेमी जयवीर के साथ शादी कर ली। आश्रम के महंत आचार्य केके शंखधार ने हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों को विवाह कराया। आसमीन ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ विवाह किया। इसमें किसी का दबाव नही है। वही जयवीर ने कहा कि वह आसमीन से शादी करके बेहद खुश है। उन्होंने पूर्व प्रधान और अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। थाना बहेड़ी के गांव मानपुर मे रहने वाली आसमीन का रसूलपुर बरगवां निवासी जयवीर से कई साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन आसमीन के परिवार वाले तैयार नही थे। इस पर दोनों ने साथ जीने का फैसला लिया और घर छोड़ दिया। सोमवार को वे दोनों सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और वहां के महंत केके शंखधार से मुलाकात कर शादी करने की इच्छा जताई। केके शंखधार ने गंगाजल से आसमीन का शुद्धिकरण कराया और फिर सनातन पद्धति से दोनों की शादी कराई। आसमीन ने सनातन धर्म मे आस्था जताते हुए अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा है। आरती का कहना है कि उन्हें हारर किलिंग का खतरा है। प्रेम विवाह के चलते उनके परिवार वाले और पूर्व प्रधान हत्या करा सकते हैं। डीएम को आवेदन कर आसमीन ने धर्म परिवर्तन करने की जानकारी दी गई। आसमीन ने अपने घरवालों से जान का खतरा जताकर एसएसपी को पत्र दिया। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा देने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *